बेनीपट्टी(मधुबनी)। राज्य स्वास्थ्य समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को अनुमंडल के कोविड सेंटर का जायजा लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ साजिद ने इस दौरान कोविड सेंटर के समीप हर हालत में विशेष रुप से साफ-सफाई का निर्देश देते हुए कहा कि समय पर सफाई अनिवार्य है। उन्होंने वैसे साफ-सफाई पर संतोष जताया। वहीं कोविड सेंटर के द्वारा किए जा रहे इलाज, एंबुलैंस की सुविधा, दवा, सैनिटाईजेशन, सुरक्षात्मक उपाय के संबंध में पूरी जानकारी ली। वहीं अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या को देख काफी उत्साहित नजर आये। उन्होंने सैंपल कलेक्ट करने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के सभी सदस्यों ने कोविड सेंटर के हर वार्ड का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। टीम ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा से केन्द्र के संबंध में पूरी जानकारी लेकर संतुष्ट नजर आये। टीम के साथ  डीसीएम नवीन कुमार, महेन्द्र सिंह सौंलकी, राजीव रंजन, डॉ प्रताप नारायण झा, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, देव भूषण कुमार, रुपम कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post