बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के महमदपुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा व प्रबंधक आशीष झा के खिलाफ किसानों ने एसडीएम से शिकायत किया है। किसान गंगानाथ मिश्र, मनीष कुमार झा, अमरकांत ठाकुर, विलास राम, युगेश्वर राम, मंगल राय, भुली देवी, प्रमिला देवी समेत कई किसानों ने एसडीएम को आवेदन देकर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है। एसडीएम को दिए आवेदन में किसानों ने बताया है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष वर्ष 2009 से 2019 तक पद पर रहकर काफी फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने फर्जी तरीके से किसानों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से ऋण निकाल लिया है। वही एक ही किसानों के नाम पर कई बार ऋण का उठाव कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर लिया है। किसानों ने उक्त संयुक्त आवेदन कर कहा है कि उक्त पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के द्वारा पैक्स से मिलने वाली कोई भी सुविधा किसानों को नहीं दी। धान खरीद, केसीसी व अन्य योजना से किसानों को कोई लाभ नहीं मिला। वहीं किसानों ने जल्द ही इस फर्जीवाड़ा की जांच नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। उधर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक ने अलग अलग रूप से आरोपों से इंकार किया है।