बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के लरुगामा गांव के चुनचुन देवी ने थाना में डायन एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादिनी ने बताया कि उसकी सास काफी वृद्धा है। जिसे ग्रामीण सीतेश मिश्र, सोनी देवी, आशा कुमारी गत एक वर्ष से डायन कहकर प्रताड़ित करते आ रहे है। गत 16 जून को आरोपियों ने घर में घुसकर मेरी सास को पुनः डायन कहकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपियों के साथ राहुल राय व बिट्टू राय मारपीट करना शुरु कर दिया। आरोपियों ने सोने का चेन के साथ पचास हजार रुपये के जेवरात व पांच हजार नकद छीन कर फरार हो गए। वहीं थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव के एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण करने के आरोप में गांव के कृष्ण मोहन यादव, नंद लाल यादव, फुलबाबू यादव, शंकर यादव, हीरालाल यादव, जगदंबा देवी व दिनेश यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है।