बेनीपट्टी(मधुबनी)। दूसरे प्रदेश से आये लोगों के सर्वे का कार्य स्वास्थ्य विभाग तेजी से कर रही है। इसका जायजा रविवार की दोपहर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विश्वकर्मा ने लेते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि एक मार्च से गांव आने वाले लोगों का सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए डोर टू डोर सर्वे के लिए 133 कर्मियों को तैनात किया गया है। रविवार को स्वास्थ्यकर्मियों के टीम के द्वारा अड़ेर और धकजरी में किये जा रहे सर्वे कार्य का जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विश्वकर्मा ने जायजा लिया। डीएलओ ने कहा कि टीम सभी पंचायतों में बारी बारी जाकर घर घर पहुंच हर एक व्यक्त के संबंध में जानकारी हासिल करें। महत्वपूर्ण रूप से यह जरूर देखें कि बाहर से कौन लोग आये है। जानकारी मिलते ही वैसे लोगों को त्वरित क्वारंटीन करें। साथ ही सर्वे का एक एक प्वाईंट पंजी में संधारण अवश्य करें। इस दौरान प्रभारी डा. शंभूनाथ झा और स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि सर्वे कार्य को लेकर सुपरवाईजर, हाउस टू हाउस कर्मी, आशा फेसिलेटर, हाउस टू हाउस के दलकर्मियों की टीम को लगाया गया है। नेपाल सहित अन्य विदेशों व दूसरे प्रदेशों से आये लोगों को चिन्हित जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post