बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के परसौना, नागदह बलाईंन, कपसिया और अरेर दक्षिणी में राज्य सरकार द्वारा संचालित जल जीवन हरियाली योजना के तहत नहर उड़ाही का कार्य शुरु कर दिया गया है। परसौना में कन्हैया नाला नामक नहर का लाखों रुपये की लागत से तकरीबन 8 हजार वर्ग फुट में नहर उड़ाही का कार्य किया जा रहा है। जिसमें गांव के करीब तीन सौ मजदूर रोजाना मिट्टी काटने और भरने का कार्य कर रहे हैं। ये सभी मजदुर अपने-अपने चेहरे पर मास्क लगा सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए अपना कार्य कर रहे हैं। कार्य शुरू करने और समाप्त करने के दौरान सभी मजदूरों को सेनेटाइजर, साबुन और डिटॉल आदि देकर साफ सफाई कराया जाता है। वहीं मिट्टी कटाई और भराई कर रहे मजदूर भुने पासवान, पोषण पासवान, इंदिरा देवी, शेखर पासवान, राकेश पासवान, बृहस्पति पासवान, परमेश्वर पासवान, राम इकबाल पासवान, बहरू पासवान, दीपक पासवान, सतन पासवान और पुलकित पासवान सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि पिछले करीब 50 दिनों से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन लागू है, जिसके कारण हम सभी दिहाड़ी मजदूरों को भोजन जुटाने की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था। इस कार्य में भाग लेने के लिये दूसरे प्रदेशों से हाल फिलहाल आये मजदूरों को भी काम करने को कहा गया है। वहीं पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा ने बताया कि इस कार्य से एक ओर जहां जल संरक्षण कर सिचाई के काम में प्रयुक्त किया जा सकेगा, वहीं सैंकड़ों गरीब मजदूरों को अब भोजन जुटाने की परेशानी से भी निजात मिल सकेगी। इस नहर के निर्माण से आस-पास के पांच सौ एकड़ जमीन की सिचाई करने में सहूलियत होगी। नहर जीर्ण शीर्ण रहने के कारण बारिश का पानी खेतों से निकलकर नहर में आ जाता था और बर्बाद हो जाता था पर अब खेत से पानी नही निकल सकेगा और एकत्रित जल से जमीन को सिंचित भी किया जा सकेगा। इस पूरे कार्य की देखरेख मनरेगा के पीआरएस युगेश कुमार वर्मा खुद कर रहे हैं और सभी काम कर रहे महिला पुरुष मजदूरों को रोजगार कार्ड के माध्यम से पारिश्रमिक भुगतान कराया जायेगा। काम मिलने से मजदूरों में खुशी व्याप्त थी। इस बाबत मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि परसौना के अलावे नागदह बलाईंन पंचायत के नागदह से पौनामोड तक करीब 2 हजार वर्ग फुट, कपसिया में रामदेव महतो के घर के समीप से पौना सीमा तक इतनी ही दूरी में और अरेर दक्षिणी पंचायत के जमुआरी किंग्स नहर का भी तकरीबन दो हजार वर्ग फूट की दूरी में जल जीवन हरियाली योजना के तहत नहर उड़ाही का कार्य किया जा रहा है, जिसमें सैंकड़ों मजदूर लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए काम कर रहे हैं। लॉक डाउन की स्थिति में इन मजदूरों को दैनिक काम उपलब्ध कराया गया है ताकि भोजन जुटाने की समस्या से निजात मिल सके और योजना धरातल पर उतारी जा सके। मौके पर बीएफटी शिवम राज, राम भरोस राम, ग्रामीण रंधीर कुमार झा और वार्ड सदस्य महेश कुमार यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post