बेनीपट्टी(मधुबनी)। कर्मचारी संघ जिला इकाई के निर्देश के आलोक में प्रखंड सह अंचल के 50 से अधिक कर्मी काला बिल्ला लगाकर डयूटी करना शुरू कर दिया है। इन सभी कर्मियों का कहना है कि महासंघ के निर्देश के आलोक में रोष प्रदर्शन शुरू किया गया है। मगर कोरोना महामारी संकट को देखते हुए हमलोग काला बिल्ला लगाकर निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। रोष प्रकट करने वालों में धीरेंद्र झा, कैलाश मिश्र, राजन पासवान, अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, सुषमा कुमारी, बबीता कुमारी, किशोर कुमार, पंकज पासवान, अमिताभ कुमार सिंह, रंजीत झा, आशुतोष कुमार, शंकर प्रसाद, सुनील कुमार, शोभित पासवान, रामलला प्रसाद सिंह सहित अन्य कर्मी शामिल है। रोष प्रकट करने वाले कर्मियों ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा अन्य अधिकारियों के समक्ष जिला आपदा प्रबंधन शाखा लिपिक के साथ अमर्यादित व्यवहार किया था। महासंघ द्वारा डीएम से वार्ता करने की मांग की गयी, मगर अब तक जिलाधिकारी वार्ता के लिये तैयार नही हुए है। संघ ने पुनः बैठक कर निर्णय लिया है कि जब तक डीएम वार्ता के लिये तैयार नही होते हैं तब तक महासंघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण में 12 मई मंगलवार से 18 मई तक समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल के संघ में शामिल सभी कर्मी काला बिल्ला लगाकर रोष प्रकट करते हुए अपना डयूटी करेंगे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post