बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव में खेत में काम करने के दौरान एक व्यक्ति का बिजली तार के चपेट में आने से जख्मी होने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति की पहचान उसी गांव के छोटे यादव 35 वर्ष के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी छोटे यादव गांव के ही खेत में काम कर रहे थे। खेत में ऊपर से लुंज पुंज अवस्था में बिजली तार फैले रहने के कारण वह चपेट में आ गए और बेहोश होकर नीचे गिर गए। अगल-बगल खेत में रहे अन्य लोगों ने देखा तो उन्हें आनन-फानन में उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी लाया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद घायल को समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। उनके साथ आए लोगों ने बताया कि खेतों के ऊपर से लुंज पुंज अवस्था में बिजली का तार गुजरा हुआ है। तार को टाइट कर और ऊपर से ले जाने तथा दुरुस्त करने के लिए कई बार बिजली विभाग को कहा गया है, मगर लापरवाह पदाधिकारी और कर्मी इस बात को गंभीरता से नहीं लेते।