बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के विशनपुर गांव के भंगीडीह गांव में बुद्धवार की दोपहर एक साथ चार बच्चियों की मौत डूबने से हो गई। बच्चियों के डूबने से हुई मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में कारुणिक दृश्य बना हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच कर चारों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भंगीडीह के उमेश दास के 15 वर्षीया जुड़वां पुत्री सुजीता कुमारी ज्योति कुमारी,  दिनेश दास की 14 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी व भोला पासवान की पुत्री कल्पना कुमारी एक साथ घर लेपने के लिए मिट्टी लाने के लिए बघार गई थी। बताया जा रहा है कि तालाब किनारे जेसीबी से मिट्टी खुदाई किए जाने के कारण काफी खतरनाक गड्ढा हो गया था। जिसे बच्चियां नहीं समझ सकी। बताया जा रहा है कि एक बच्ची पहले डूब गई। जिसे बचाने के लिए अन्य लड़कियां भी डूब गई। काफी देर के बाद गांव में डूबने की हल्ला हुई। ग्रामीण मौके पर दौड़ कर बच्चियों को बाहर निकाला। तब तक सभी बच्ची की मौत हो चुकी थी। उधर, गांव में डूबने की सूचना मिलते ही गस्ती में निकले अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र दल बल के साथ गांव पहुंच कर वरीय अधिकारी को सूचित कर लोगों को समझाने में जुट गए। मौके पर एसएचओ महेन्द्र कुमार सिंह व सीओ लोगों को शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को यथासंभव सहयोग किया जाएगा। सीओ ने बताया कि घटना काफी दुखद है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post