बेनीपट्टी(मधुबनी)। वैश्विक महामारी नोवल कोरोना के पांच मरीज मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। सोमवार के शाम करीब साढ़े छह बजे प्रशासनिक अमला ने पूरे मुख्यालय के बाजार का दौरा कर दुकानदारों व मटरगस्ती कर रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। अब प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन के आरोप में पंद्रह दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि सभी दुकानदार शाम छह बजे के बाद भी खुले हुए थे। वरीय अधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बाजार के पंद्रह दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सीओ ने बेनीपट्टी के आनंद फोटो स्टेट के दुकानदार मुकेश कुमार, राहुल पाईप एंड फिनिसिंग के विश्वनाथ साह, सब्जी विक्रेता पवन कुमार, सुलेमान,खालिक, फूल बाबू, फल दुकानदार सत्यनारायण, रंजीत साह, मोबाईल दुकानदार सरोज मिश्र, स्वाति ज्वेलर्स के नागेन्द्र झा, किराना दुकानदार किशोरी साह, अवधेश कुमार,   विक्की मेहता व विश्वनाथ साह के खिलाफ केस हुई है। सीओ श्री सिंह ने बताया कि कल शाम पूरे बाजार का जायजा लिया गया। जहां अधिकारियों के निर्देश पर शाम छह बजे के बाद खुले हुए दुकान के मालिक पर केस दर्ज की गई है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post