बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों अत्योदन योजना के राशन से वंचित लाभूक अब प्रखंड कार्यालय परिसर में डेरा डालना शुरू कर दिया है। साथ ही बीडीओ और एमओ से राशन मुहैया कराने की मांग कर रहे है। यह सिस्टम की खराबी कहें या अधिकारियों की संवेदनहीनता यह उन गरीबों को समझ में नही आता जिनका नाम पॉश मशीन में नही होने और मशीन पर उनके अंगूठे का निशान नही लग पाने के कारण डीलर के पास आवंटन रहने के बावजूद भी राशन से वंचित होना पड़ रहा है और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी पेट की आग बुझाने के लिये जूझना पड़ रहा है। सोमवार को अंत्योदय लाभ से वंचित सैकड़ों लाभूकों ने प्रखंड कार्यालय पर पहुंच डेरा डाल अपने मांगो की पूर्ति के लिये प्रशासन से गुहार लगायी। परकौली, गांगुली, करहारा सहित अन्य पंचायतों के सैकड़ों वंचित लाभूकों ने बताया कि जब से अंत्योदय योजना की शुरुआत हुई तब से ही हम सभी को इस योजना के तहत राशन मिलता आया है और पिछले चार महीने से डीलर अनाज नही दे रहे हैं। कोरोना संकट को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने की वजह से दिहाड़ी मजदूरी भी बंद है। हमलोगों का मजदूरी से ही गुजारा होता है पर अनाज नही मिल पाने से इस संकट की घड़ी में हम सबके सामने भुखमरी की नौबत आ चुकी है। डीलर से पूछने पर बताया जाता है कि जब से पॉश मशीन में अंगूठे के निशान का मिलान नही हो पाने के कारण राशन नही मिलेगा। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post