बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के महमदपुर पंचायत के पीडीएस विक्रेताओं के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ साफ सफाई की विशेष ध्यान दी जा रही है। प्रतेयक लाभुकों के बीच एक से दो मीटर की दूरी के साथ सभी लाभुकों को डेटॉल पानी से हाथ धुलवाया जा रहा है। हालांकि, इस प्रक्रिया में काफी देरी तक खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। जिससे पीडीएस दुकानदारों को समस्याएं भी हो रही है। महमदपुर के देपुरा गांव स्थित धर्मेश झा के दुकान पर शुक्रवार को खाद्यान्न दी जा रही थी। जहां उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। उपभोक्ता मास्क व तौलिया से मुंह ढंके हुए नजर आए। पीडीएस विक्रेता ने बताया कि हर रोज 30 उपभोक्ताओं को ही सोशल डिस्टेंस के आधार पर खाद्यान्न दिया जाना है। सोशल डिस्टेंस के कारण लंबी कतार है। बता दे कि पीडीएस विक्रेता के द्वारा प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जा रहा है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि वजन पूरी तरह से सही है। पीडीएस दुकान के माध्यम से 368 कार्डधारी को अप्रैल माह के अनाज के साथ पीएम गरीब कल्याण योजना के निःशुल्क चावल दिए जा रहे है। वही दूसरी ओर महमदपुर के ज्योति देवी के दुकान से संबंधित लाभुकों को तेजी से अनाज दिया जा रहा है। दुकान के बाहर ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर वजन कर सभी कार्डधारी को अप्रैल के अनाज के साथ निःशुल्क अनाज का भी वितरण हो रहा है। हालांकि, अनाज आवंटन में खराब चावल भी दे दिया गया है। जिससे पीडीएस विक्रेता परेशान बने हुए है। बताया गया कि बोरा खोलने पर चावल काला मिला। जिसे उपभोक्ता लेने से इंकार कर दिए। गौरतलब है कि खराब चावल की शिकायत कई पीडीएस विक्रेताओं ने की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post