बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बेतौना पंचायत के मलहामोर के समीप बीती रात फूलों की दुकान में आग लग गयी। जिसमें दुकान के गल्ले में रखा तीस हजार नकद, दो फ्रीज समेत दो लाख मूल्य के सामान आग की भेंट चढ़ गये। बिजली के शार्ट सर्किंट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेतौना के संतोषी देवी मलहामोर पर फूलों के साथ सजावट का सामान रखकर आजीविका चला रहा था। मंगलवार की देर शाम संतोषी अपने दुकान को बंद कर घर चला गया। इसी दौरान आठ बजे संध्या के करीब अचानक दुकान से धुंआ निकलने लगा। स्थानीय दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरे दुकान को जद में ले चुका था। आग में दो फ्रीज जलकर खाक हो गया। वहीं सजावट के सामान, तीस हजार नकद व फूल जल गये। बता दे कि दुकानदार संतोषी देवी के पति की मौत हो जाने के बाद आजीविका का एकमात्र साधन दुकान रह गया था। जिसके जल जाने से उक्त विधवा पर आफत आन पड़ा। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच के लिए निर्देश दिए गये है।
Post a Comment
0
Comments
आसानी से अंग्रेजी सीखें...
वृंदावन में आवासीय प्लाट सिर्फ 3 लाख में...
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Social Plugin
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Popular Posts
Subscribe Us
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Follow by Email
Get all latest content delivered straight to your inbox.
0 Comments