बेनीपट्टी(मधुबनी)। वर्षों से सड़क से बंचित मधवापट्टी गांव को विधायक ने सड़क की सौगात दी है। बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने बौकू झा पोखैर के समीप दो करोड़ चौदह लाख की लागत से निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास से मधवापट्टी व रघेपुरा के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि करीब बीस वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। बता दे कि विधायक के अथक प्रयास से उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है। उक्त सड़क एमएमजीएसवाई योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराई जाएगी। विधायक ने कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा के जनता से किए गये हर वादे को पूर्ण किया जा रहा है। हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के साथ सामुदायिक भवन का निर्माण करा कर समाज में भाईचारा कायम रखने की मिसाल पेश की जा रही है तो तालाब घाट का निर्माण करा पुरानी परंपरा का जीवित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि दर्जनों पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। शिलान्यास के बाद स्थानीय गांव के महिलाओं के मांग पर विधायक ने मधवापट्टी का दौरा किया। जहां महिलाओं ने विधायक को भव्य स्वागत किया। मौके पर जुल्फेकार, मो. मोमिन, मो. कासिम, मिहीर झा, अहमद नदाफ, विजय कृष्ण झा आदि लोग मौजूद थे।