बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने शुक्रवार की देर संध्या बेनीपट्टी स्थित युगेश्वर झा कार्यालय कार्यालय पहुंच कर विधायक भावना झा को मांग पत्र सौंपा। विधायक ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए बिहार सरकार तक उनकी आवाज को पहुंचाने का आश्वासन दिया। विधायक को दिए गये ज्ञापन में ग्राम रक्षा दल ने बताया कि वो लोग अपने अपने पंचायत व क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ अन्य कार्यो को बखुबी अंजाम देते है। जिसके कारण पूरे जगह पर शांति व्यवस्था कायम होती है। लेकिन बिहार सरकार उनके प्रति उदासीन है। उधर, विधायक ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के मांग को सदन में रखा जाएगा। फिर सरकार से जवाब लिया जाएगा। ज्ञापन में संजीव ठाकुर, धर्मेंद्र दास, राकेश पासवान, प्रभात कुमार साह, रवि रंजन पासवान, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार पासवान, ललित कुमार आदि सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए है।