बेनीपट्टी(मधुबनी)। महमदपुर का शराब कारोबारी मो. वसीम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कारोबारी से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस गत दो महीने से वसीम को गिरफ्तार करने के लिए एड़ी चोटी लगा रही थी। बुद्धवार की देर रात वसीम चुपके से घर आया। जिसकी भनक पुलिस को लग चुकी थी। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र दल-बल के साथ वसीम के घर अचानक छापेमारी की तो वसीम हड़बड़ा कर भागने से प्रयास किया। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। बता दे कि 20 दिसंबर की देर रात बेनीपट्टी थाना के विधि-व्यवस्था प्रभारी अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर खनुआ टोल के समीप गुजर रहे टाटा सफारी को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखते ही टाटा सफारी का चालक अंधेरा में गच्चा देकर भाग गया। पुलिस ने उक्त सफारी की जांच की तो दर्जनों कार्टन शराब  के थे। पुलिस ने कार्टन से 2715 बोतल शराब बरामद की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर महमदपुर के वसीम को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज किया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस वसीम को गिरफ्तारी में जुटी हुई थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post