बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी विधायक सह सत्तारुढ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने मंगलवार को सीएम सात निश्चय योजना से निर्मित जल-नल योजना का उद्घाटन किया। मनपौर पंचायत के गैवीपुर स्थित वार्ड न0-15 में सीएम सात निश्चय योजना के तहत करीब पंद्रह लाख की लागत से करीब दो सौ दस घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की शुरुआत कर दी गई। विधायक ने पानी टंकी घर का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन कर योजना में हुए बेहतर कार्य के लिए वार्ड क्रियान्यवन समिति के सदस्यों व मुखिया को साधुवाद दिया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अमरेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ सुगन ने किया। विधायक ने कहा कि बिहार सरकार सात निश्चय योजना से पूरे वार्डों का विकास कर रही है। गली-नाली व शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगातार कार्य करा रही है। इसके लिए राशि हर वार्ड को उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। वहीं प्रदूषित पानी से होने वाले बीमारी से लोगों को छुटकारा मिलेगा। इससे पूर्व एमएलए के आगमन होते ही स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया। मौके पर मुखिया अमरेन्द्र मिश्र जेडीयू अध्यक्ष शशिभूषण सिंह बीपीआरओ गौतम आनंद वार्ड सदस्य सादरा खातुन वार्ड सचिव मो जहीर कमल कुमार झा आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post