बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के गैवीपुर गांव स्थित श्री श्री 108 पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में आयोजित दस दिवसीय नवाह व अष्ठयाम को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूजा स्थल से निकल कर भंडारी चौक होते पौआम से निकल कर महमदपुर के लचका पुल के समीप पवित्र नदी से जल लेकर कलश यात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में 551 कुंवारी कन्या सहित दर्जनों ग्रामीण व पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान पंड़ितों के द्वारा मंत्रोच्चार व धार्मिंक गीत बजाया जाता रहा। समिति के सदस्य मंटू कुमार लालबाबू राय सुले साफी विनय पंडित जोगी पंडित मनोज झा रोशन झा राजीव झा ने बताया कि एक मार्च व दो मार्च को अष्टयाम किया जाएगा। वहीं दो मार्च को ही जागरण कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व हरलाखी विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार मिश्र सुगन तथा डा. एमटी रेजा सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर नवाह संग कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रमों का संयुक्त रूप से उदघाटन किया। कार्यक्रम के उदघाटन से पूर्व पूजा समिति के द्वारा विधायक, एसडीपीओ , मुखिया सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। विधायक श्री शेखर ने कहा कि गांव में धार्मिंक कार्यक्रम से गांव में सामाजिक भाईचारा बढ़ता है। इससे गांव में सकारात्मक संदेश जाता है। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि यू ंतो पूरा मिथिला क्षेत्र ही पूजनीय है। यहां एक से बढ़कर एक विभूति पैदा हुए है। इस क्षेत्र के लोगों की भक्ति ऐसी है कि बाबा विद्यापति के यहां साक्षात महादेव ने चाकरी की।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post