बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मनपौर पंचायत के गैवीपुर गांव में स्थित श्री श्री 108 श्री पशुपति नाथ महादेव मंदिर परिसर में हर हर महादेव पूजा समिति के तत्वाधान में चल रहे दस दिवसीय नवाह महायज्ञ संग कीर्तन से माहौल आध्यामिक और भक्तिमय हो उठा है। हरे कृष्ण हरे राम नाम की धुन से गांव का कोना कोना गूंज उठा है। ग्रामीण सहित दूर दूर से लोग नवाह संग कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। स्थानीय मुखिया अमरेंद्र मिश्र सुगन तथा हर हर महादेव पूजा समिति के संतोष पूर्वे, विकास पूर्वे, वैद्दनाथ पूर्वे और रौशन कुमार झा सहित अन्य ने बताया कि 21 फरवरी से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ नवाह संग कीर्तन आरंभ हुआ, जो 01 मार्च तक चलेगा। वहीं 01 और 02 मार्च को अष्टयाम का आयोजन होगा। साथ ही 02 मार्च को रात्रि में भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें मिथिलांचल सहित दूर दूर सुप्रसिद्ध कलाकार पहुंचेंगे। मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि लोक कल्याण हेतु इस भव्य पूजा सह अनुष्ठान का आयोजन किया गया हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post