बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त फौकानियां की परीक्षा हो रही है। मुख्यालय के मध्य विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय व डाॅ एनसी काॅलेज में फौकानियां की परीक्षा हो रही है। परीक्षा के प्रथम दिन पूरे केन्द्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासनिक इंतजाम काफी कड़े है। सभी केन्द्र पर पुलिस अधिकारी के साथ चैकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है। डाॅ एनसी काॅलेज के सीएस ने बताया कि केन्द्र पर कुल 274 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना है। सभी परीक्षार्थी उपस्थित है। बता दे कि सभी केन्द्र पर सीएस के निगरानी में परीक्षार्थी को सिर्फ एडमिट कार्ड लेकर ही अंदर जाने दिया जा रहा है। मध्य विद्यालय के सीएस रहुल्लाह ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा हो रही है।