प्रखंड के मेघवन के मालिकान एनपीएस में व्याप्त कुव्यस्थाओं के कारण छात्राओं की उपस्थिति प्रभावित हो रही है। स्कूल में नामांकित करीब 86 छात्रों में से महज तीस से पैंतीस छात्र ही उपस्थित हो रहे है। स्कूल का चापाकल वर्षों से खराब है। जिससे छात्रों के साथ एमडीएम के संचालन के लिए गांव से पानी लाना पड़ रहा है। बावजूद, विभाग पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पहल नहीं कर रहे है। शुक्रवार के दोपहर स्कूल पहुंचने पर स्कूल की व्यवस्था धरातल पर स्पष्ट नजर आ रही थी। प्रदूषण पर हाय-तौबा के बाद भी स्कूल में चूल्हें पर एमडीएम पकाया जा रहा था। खर-पतवार पर अंडा उबाले जाने के कारण धुंआ परिसर में फैला हुआ था। पूछे जाने पर एचएम ने बताया कि गैस पर खाना पकाने में रसोईयों को डर होता है। इसलिए, चूल्हें पर पकाया जा रहा है। बच्चों की उपस्थिति के संबंध में एचएम ने बताया कि गांव में आज भोज है। इसलिए, छात्र कम उपस्थित हुए है। जबकि, ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की स्थिति अन्य दिन भी इसी तरह का होता है। बता दे कि उक्त स्कूल में दो शिक्षक है। बीईओ अरविंद कुमार ने बताया कि स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एमडीएम प्रभारी से भी बात की जाएगी।