बेनीपट्टी(मधुबनी)। पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर गांव की लगभग 551 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ आसपास के गांव का भ्रमण करते हुए तालाब से जल भरकर झंडा स्थल पर पहुंची,जहाँ पर पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश को स्थापित कर पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस मेला में आकर्षक का केंद्र नदी में बने भगवान विष्णु की प्रतिमा हैं। झंडा स्थल से लेकर भगवान विष्णु की प्रतिमा तक एक गुफा बनाया गया हैं। बता दें कि यह झंडा कल पूर्णिमा के दिन दिनांक 11 नवंबर को खड़ा किया गया। इस झंडा मेला को खास बनाने के लिए नाच-तमाशा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लकड़ी खेल एवं विभिन्न प्रकार के झूला जैसे टावर झुला, नाव झूला, ब्रेक डांस, मीना बाजार इत्यादि की व्यवस्था किया गया है। इस झंडा मेला को सफल बनाने में अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपकोषाध्यक्ष गुड्डू कुमार, सचिव सुशील कुमार, उपसचिव अशोक कुमार, किशुन कुमार, शंकर कुमार सहित सभी ग्रामवासी जुटे हुए हैं।