बेनीपट्टी(मधुबनी)। के ब्रह्मपुरा गांव के बीएसएफ जवान जगन्नाथ साहू का शव रविवार के देर संध्या गांव में पहुंचते ही गांव के लोग दौड़ पड़े। हर कोई शहीद का अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहा था। उधर, शहीद का शव सेना के वाहन से उतरते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जवान की पत्नी लगातार रो रही थी। जिससे हर कोई के आंख नम हो रहे थे। बता दे कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जगन्नाथ साहू शहीद हो गये थे। शहीद जवान को श्रद्धाजंलि देने के लिए एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ महेन्द्र सिंह, अरेड़ एसएचओ रामाशीष कामती पूर्व से ही मौजूद थे। अधिकारियों ने शहीद बीएसएफ जवान को श्रद्धाजंलि पुष्प अर्पित कर नमन किया। उपरांत जवान को सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। कुछ देर के बाद बीएसएफ के उपस्थित जवान, अधिकारी व ग्रामीणों ने शहीद जवान को नमन किया। मुखिया अजित पासवान ने बताया कि शहीद जवान के दो पुत्र व चार पुत्रियां से भरा-पूरा परिवार है। शहीद जवान के ज्येष्ठ पुत्र अरुण साह ने मुखाग्नि दी।