बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम प्रकोष्ठ में अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई विकास योजनाओं की समीक्षा कर कई निर्देश दिए। एसडीएम ने बुनियादी केन्द्र में आयोजित चलंत न्यायालय की तैयारी की जानकारी लेकर सभी अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि चलंत न्यायालय में दिव्यांगजनों के समस्या को गंभीरता से लेकर निष्पादन किया जाएगा। इसके मद्देनजर अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं एसडीएम ने सीएम परिवहन योजना व सीएम सात निश्चय योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को योजनाओं में गति देने का निर्देश दिया। श्री रंजन ने कहा कि विकास योजनाओं में देरी सहन नहीं की जाएगी। जल-नल योजना में राशि निकासी के बाद धरातल पर कार्य हो, इसकी निगरानी हो। योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम परिवहन योजना के चौथे चरण का आवेदन लेकर 16 नवंबर तक मेधा सूची अनुमोदन कर भेजे जाने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र, एडीएसओ सुमन कुमार, बीडीओ साहब रसूल, वैभव कुमार, अहमर अब्दाली आदि अधिकारी मौजूद थे।