बेनीपट्टी(मधुबनी)। कटैया रोड स्थित विवाह भवन के सभागार में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाईनेंस कंपनी के द्वारा गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान किया। कंपनी के एमडी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत् उद्घाटन किया। कंपनी के एमडी फरहत इकबाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हर नागरिक के लिए अहम है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बर्बाद है। शिक्षा के लिए हर स्तर पर सहायता की जाती है। इसी कड़ी में श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी भी बच्चों को मदद करने के लिए आगे आयी है। एमडी ने कहा कि वर्ग आठ व नौवी के छात्रों को कंपनी के द्वारा तीन हजार का स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। वहीं दशवीं के छात्रों को साढ़े तीन हजार रुपये नकद छात्रों के खातों पर सीधे प्रदान करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुबनी शाखा प्रबंधक मुकेश भूषण ने किया। वहीं संचालन प्रकाश मिश्र ने किया। मध्य विद्यालय, बेनीपट्टी के एचएम श्रीपति झा ने कहा कि श्रीराम लिमिटेड हमेशा से ही जनहित में कार्य करती है। इनके द्वारा मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि कंपनी पर्यावरण के प्रति भी जागरुक है। एचएम श्री झा ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के कदम को भी सराहनीय बताया। कंपनी के द्वारा मधुबनी के निहाल कुमार रॉय, दामोदरपुर के कुश कुमार, नीतेश कुमार, शंभुआर के रुपा कुमारी, खजौली के मो. तौहिद आलम, भौआड़ा के मो. रहमत, पंडौल के नंदनी कुमारी, भौआड़ा के निशात फातिमा, रहत फातिमा, श्रृचा कुमारी, राधा कुमारी व काजल कुमारी को स्कॉलरशिप के साथ प्रमाणपत्र दिया गया है। मौके पर चिकित्सक डॉ आरके ठाकुर, सरोज कुमार, राधा रमण, राजन कुमार आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post