बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के टीपीसी भवन के छत पर दर्जनों मतदाता परिचय कार्ड लावारिश फेंका मिला। दर्जनों पहचान पत्र फेंके मिलने से कुछ देर के लिए सनसनी मच गई। निर्वाचन प्रशाखा में कार्यरत शिक्षकों ने भी इपिक फेंके जाने से अंजान बने रहे। रंधीर प्रसाद ने बताया कि छत पर इपिक फेंके होने की जानकारी उन्हें नहीं है। गौरतलब है कि मतदाता पहचान पत्र के लिए लोगों को काफी दौड़-धूप करना पड़ता है। ऐसे में इतने संख्या में इपिक मिलने से कही न कही अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। अब सवाल है कि आखिर इतने इपिक लावारिश अवस्था में क्यूं फेंक दिया गया है। आखिर, बीएलओ के माध्यम से इतने इपिक का वितरण क्यों नहीं कराया गया। गौरतलब है कि मेघदूतम के छत पर भारी संख्या में इपिक फेंके जाने का मामला गुरुवार की आम हो गई। बताया जा रहा है कि इपिक के फेंके जाने का फोटो सोशल मीडिया पर भी खुब वायरल हुई। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि इस संबंध में बीडीओ को जानकारी दी जा रही है। लापरवाही सामने आने पर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।