बेनीपट्टी(मधुबनी)। सिद्धपीठ उच्चैठ में नवरात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। वहीं गर्भगृह में भी सीसीटीवी लगाने की तैयारी की जा रही है। उच्चैठ में प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने मंगलवार की देर संध्या उच्चैठ पहुंचे। एसडीएम श्री रंजन व अन्य अधिकारियों ने उच्चैठ मंदिर परिसर में पहुंचने के लिए तीनों द्वार का जायजा लेकर कंट्रोल रुम के प्रस्तावित स्थल व मेडिकल कैंप के प्रस्तावित स्थलों का भी जायजा लिया। एसडीएम ने परिसर में किए गये मधुबनी पेंटिंग की सराहना करते हुए कहा कि मधुबनी पेंटिंग से सजे भगवान की कलाकृति आकर्षण का केन्द्र होगी। उन्होंने कहा कि पेंटिंग से लोगों में आस्था के साथ स्वच्छता की भावना भी प्रकट होगी। वहीं तैयारियों के संबंध में एसडीएम ने बताया कि गत वर्ष के नवरात्रा की तरह की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगी। मंदिर परिसर में भी सहायता केन्द्र स्थापित कर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस केन्द्र से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी। वहीं नवरात्रा के पंचमी के बाद अंबेडकर चौक से उच्चैठ की ओर जाने वाली पथ पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक की जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि पंचमी के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ जाती है। इस दौरान श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से दर्शन के लिए आते है। ऐसी स्थिति में ट्रैफिक की समस्या को खत्म करने के लिए भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नवरात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। जो अहले सुबह से ही मंदिर परिसर के विभिन्न प्रतिनियुक्त स्थलों पर मौजूद रहेंगे। जायजा लेने के दौरान एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।