बेनीपट्टी(मधुबनी)। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने के आरोप में एसडीएम मुकेश रंजन ने बररी पंचायत के सिरवारा गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता मिथिलेश यादव के दुकान की अनुज्ञप्ति को रद् कर दिया है। डीलर पर उपभोक्ताओं ने चार महीने का खाद्यान्न कालाबाजारी कर लेने के आरोप लगाया था। उपभोक्ताओं ने शिकायती आवेदन के साथ दर्जनों ऐेसे राशनकार्ड की छायाप्रति संलग्न की थी, जिसमें फरवरी-मार्च के बाद उठाव तक नहीं दर्ज था। इसकी शिकायत मुखिया आलम अंसारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की थी। जिसके बाद डीएसओ ने इसकी जानकारी एसडीएम को दी थी। एसडीएम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवबिहारी शर्मा को जांच कर रिपोर्ट तलब की थी। जिसके बाद एमओ ने सिरवारा पहुंच कर उपभोक्ताओं से बात की। इस दौरान डीलर दुकान को बंद कर गायब पाया गया। जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी के समक्ष उपभोक्ताओं ने चार महीने से खाद्यान्न नहीं दिए जाने के साथ अधिक दाम लेने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट के बाद एसडीएम श्री रंजन ने डीलर से स्पष्टीकरण पूछा था। अधिकारियों ने बताया कि डीलर के द्वारा दिये गये जवाब भी असंतोषजनक था। अधिकारियों ने बताया कि खाद्यान्न वितरण व किरासन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी।