बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल परिसर में पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा (माले) ने आन्दोलन शुरु कर दिया है। गुरुवार को परिसर में माले के दो नेताओं ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरु कर दिया है। जिसके समर्थन में माले के दर्जनों नेता अनशन स्थल पर जुट गये है। माले के अनुमंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गरीब मजदूरों की चिंता कोई नहीं कर रहा है। भूमिहीनों के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं होने से गरीबों की स्थिति दयनीय है। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। राशन कार्ड के अभाव में लोगों को परेशानी हो रही है। श्री सिंह ने कहा कि लोक शिकायत के आदेश का पालन, दोषी पर एफआईआर दर्ज करने अकौर के खाता संख्या-429 व खेसरा नम्बर-1509 को अतिक्रमणमुक्त करने व जमीन पर कब्जा दिलाने, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने नए राशन कार्ड का वितरण सभी तैंतीस पंचायतों में शिविर लगा कर किए जाने एवं जनवितरण प्रणाली के तहत परौल के झौंझी गांव में डीलर की बहाली करने की मांग है। जिसका लेकर माले के चन्देश्वर पासवान व बिरबल दास अनशन पर है। माले नेताओं ने कहा कि जब तक उनके मांगो पर यथोचित कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वो लोग अनुमंडल परिसर में रहेंगे। इससे पूर्व माले के नेताओं ने अनुमंडल परिसर पहुंच कर मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अनशन स्थल पर किए गये सभा को भाकपा माले नेता प्रेम कुमार किसान महासभा जिला सचिव, सचिव श्याम पंडित कुलेश कुमार झा बेचन राम रामविनय पासवान गणेश यादव सियाराम सदाय भोगी सदाय योगी राम के अलावे महिला नेत्री मलभोगिया देवी रेखा देवी सुमित्रा देवी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।