बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के लोहिया चौक पर अज्ञात असमाजिक तत्व के द्वारा एक ऑटो चालक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिस्फी के मुरलियाचक बजराहा के ऑटो चालक रामवृक्ष महतो यात्री को बैठा कर लोहिया चौक पर गाड़ी को खड़ा किए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग की गई। पैसा नहीं दिए जाने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा गाल में चाकू मारकर जख्मी कर दिया। उधर, जख्मी ऑटो चालक जख्मी अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा, जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि ऑटो चालक के गाल पर चाकू के जख्म है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो चालक के द्वारा अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। जानकारी ली जा रही है।