बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में बेनीपट्टी व पतौना ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कारोबारी के पास से एक बाईक भी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार पतौना के सिबौल गांव के मो0 सद्दाम अपने बाईक पर लादकर एक बोरा नेपाली देसी शराब लेकर गांव जा रहा था। पतौना ओपी पुलिस अपने सीमा क्षेत्र में बाईक जांच कर रही थी। इसी दौरान कारोबारी पतौना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसकी सूचना पतौना ओपीध्यक्ष ने एसडीपीओ को दी। एसडीपीओ ने उक्त कारोबारी से शराब की खेप लेने की विस्तृत जानकारी ली तो कारोबारी ने बताया कि सौउली के पास उकमा टोल से शराब की खेप ली है। एसडीपीओ ने पतौना ओपीध्यक्ष विजय पासवान को तुरंत कारोबारी को बेनीपट्टी लाने का निर्देश देते हुए पुलिस गिरफ्त में धराएं कारोबारी को मोबाईल के माध्यम से उकमा टोल के कारोबारी को फोन कर शराब की खेप ओर देने की झांसा दिला कर जैसे ही उकमा टोल के कारोबारी विजय मुखिया शराब की सात बोरी लेकर बांध पर पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने उसे धर-दबोचा। एसडीपीओ ने बताया कि सात बोरा शराब बेनीपट्टी व एक बोरा पतौना ओपी के द्वारा जब्त किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि शराब की बोतल को फिलहाल गिनती की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर सह एसएचओ महेन्द्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अरुण कुमार आदि पुलिस कर्मी थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post