बेनीपट्टी(मधुबनी)। समाज कल्याण विभाग के बाल विकास परियोजना बेनीपट्टी के तत्वावधान में मंगलवार को बनकट्टा आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला में प्रखंड के नौ पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने भाग लिया। पोषण मेला का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। पोषण मेला के तहत विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे। जिसका सीडीपीओ ने मुआयना कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की। पोषण मेला में उपस्थित गर्भवती महिलाएं एवं सेविका-सहायिकाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने कहा कि कुपोषण को खत्म करना ही इस विभाग का लक्ष्य है। सीडीपीओ ने कहा कि महिला जब गर्भ धारण करती है, उसके बाद से शिशु के विकास के लिए गर्भवती महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। हरी सब्जी अंडा, मांस मछली दूध का प्रयोग खानपान में अधिक करने की सलाह देते हुए कहा कि पौष्टिक आहार लेने से गर्भ में पल रहे भू्रण का विकास तेजी से होता है। गर्भवती महिलाओं को सलाह देते हुए सीडीपीओ ने कहा कि बच्चा जन्म के बाद छह मास तक सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए। इससे बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच कराते रहने की भी सलाह दी। बता दे कि मंगलवार को प्रखंड के बररी विशनपुर शाहपुर बसैठ मेघवन पाली बनकट्टा करहारा गंगूली पंचायत के आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एलएस अनिता प्रसाद सुमन चौधरी विनाका कुमारी रौशन देवी अंजू देवी चंदा देवी राधा देवी पुष्पा देवी रंजू देवी रागनी देवी आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post