बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड जदयू अध्यक्ष पद के लिए हो-हंगामा के बीच मतदान की प्रक्रिया कर चुनाव संपन्न कराई गयी। चुनाव की प्रक्रिया के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी अमरेश मिश्र ने अध्यक्ष पद के लिए शशिभूषण सिंह के जीत की घोषणा की। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शशिभूषण सिंह को 46 मत दूसरे उम्मीदवार प्रेमशंकर राय को 17 मत व तीसरे उम्मीदवार प्रदीप झा बासू को दस मत प्राप्त हुए। निर्वाची पदाधिकारी के घोषणा करते ही जदयू कार्यकर्ताओं ने शशिभूषण सिंह को मालाओं व अबीर लगा कर बधाई दी। इससे पूर्व अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से फैसला किए जाने को लेकर डा. एनसी कॉलेज में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं के बीच बैठक हुई। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष शशिभूषण सिंह राजेन्द्र मिश्र अशोक रंजन प्रेमशंकर राय देवचन्द्र सिंह व प्रदीप झा बासू ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की। दावेदारी होते ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अवकाश प्राप्त इंजीनियर जटाशंकर झा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव कराने की अपील करते हुए कहा कि अब तक पार्टी का इतिहास रहा है कि पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष बिना चुनाव के ही सर्वसम्मति से निर्वाचित होते है। दावेदारी के उपरांत कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहसबाजी हुई। जिसे जदयू के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर व गुलाब साह ने शांत करा वोटिंग की प्रक्रिया शुरु कराई। वोटिंग की प्रक्रिया से कुछ ही क्षण पूर्व राजेन्द्र मिश्र देवचन्द्र सिंह व अशोक रंजन अपनी-अपनी उम्मीदवारी से हट कर चुनाव को त्रिकोणात्मक बनाने का प्रयास किया। लेकिन पार्टी के वोटरों ने एकतरफा फैसला करते हुए शशिभूषण सिंह को जीत दिला दी। चुनाव के उपरांत जटाशंकर झा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है। सभी जदयू कार्यकर्ताओं का एक ही मिशन है, बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पर्यवेक्षक जयवीर कुशवाहा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मौके पर पार्टी के कमलेश झा संजीव झा मुन्ना डॉ अमरनाथ झा कालिसचन्द्र झा कन्हैया रविन्द्र रमण चौधरी जुल्फेकार आदि नेता मौजूद थे।