बेनीपट्टी(मधुबनी)। राजद नेता तेजस्वी द्वारा जदयू के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह सांसद आरसीपी सिंह जी के उपर की गयी बयानबाजी उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है । एक दसवीं फेल व्यक्ति किसी आइएएस रह चुके सांसद पर टिप्पणी करे यह कही से भी उचित नहीं है । जदयू तेजस्वी के बयानों की तीव्र भर्त्सना करती है। जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने राजद नेता के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह की योग्यता तथा नेतृत्व क्षमता संपूर्ण जदयू कार्यकर्ताओं के लिए एक आदर्श है तथा अनंत सिंह जैसे आपराधिक व्यक्ति के उपर हो रही कानूनी कारवाई न्यायिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है। जिसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है । जदयू नेता ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा है कि जिस आइपीएस लिपि सिंह के उपर उन्होंने आरोप लगाया है वह तेजस्वी जैसे लोगों की तरह किसी की पैरवी और अनुकंपा से ऐसी मुकाम नही हासिल की है बल्कि यह मुकाम उनकी योग्यता का प्रतिफल है । जदयू नेता ने राजद नेता के बयानों को बौखलाहट का परिणाम बताते हुए कहा कि आज पूरे बिहार के लोग लालू परिवार के घोटालों के कारण शर्मसार है वैसी परिस्थिति मे तेजस्वी यादव के द्वारा आरसीपी सिंह जी जैसे एक ईमानदार आइएएस के साथ-साथ राज्यसभा में किसी दल के संसदीय दल के नेता के उपर किसी तरह का आरोप केवल मीडिया मे सस्ती लोकप्रियता पाने के सिवा कुछ भी है। जदयू नेता ने राजद नेता के बयानों को हताशा का परिचायक बताते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व तथा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह सांसद आरसीपी सिंह के स्नेहिल मार्गदर्शन में जदयू की राष्ट्रीय स्तर पर बढ रही स्वीकार्यता से राजद में बेचैनी है।