बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश के बाद भी स्टेट हाईवे-52 पथ के किनारे अवैध रुप से लगाये अतिक्रमण नहीं खाली करने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। प्रशासन अब ऐसे अतिक्रमणकारियों पर सीधी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। एसडीएम मुकेश रंजन ने अंचलाधिकारी को ऐसे लोगों की सूची देने का निर्देश दिया है, जो प्रशासनिक आदेश के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किये है। एसडीएम ने सीओ को सरकारी जमीन मापी कर अतिक्रमण की पूरी रिपोर्ट तलब की है। एसडीएम श्री रंजन ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही अब कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण किए स्थलों की मापी करा रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। उपरांत, वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। सीओ की माने तो अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई तय है। गौरतलब है कि अतिक्रमण से हो रही समस्याओं के संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर बीस जून तक अतिक्रमण को खाली करने का निर्देश दिया था। प्रशासन के आदेश पर अंचल प्रशासन ने पूरे बाजार में अतिक्रमण खाली करने के लिए साउंड सिस्टम पर सबको अवगत कराया था। प्रशासनिक अवगत कराने के बाद कुछ दुकानदारों ने अपने स्वेच्छा से अतिक्रमणमुक्त कर दिया, लेकिन, बाजार में अभी भी दर्जनों ऐेसे दुकानदार है, जो अतिक्रमण खाली नहीं करने को लेकर अड़े हुए है। बताते चले कि अतिक्रमण के कारण बेनीपट्टी बाजार दिनोंदिन सिंकुड़ रहा है। जिसके कारण आये दिन बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।