बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी एसएचओ के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर सभी एसएचओ को विशेष रुप से केस निष्पादन पर जोर दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि केस निष्पादन संतोषप्रद है, लेकिन उसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। इसलिए, सभी एसएचओ केस के अनुसंधानकर्ता को हर हाल में तेजी से अनुसंधान कर केस निष्पादन कराने का निर्देश दिया। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस इंस्पेक्टर ने गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को थाना पर उपस्थिति दर्ज कराने के साथ थाना के सभी पंजियों को हमेशा संधारित रखने का निर्देश दिया। वहीं पुलिस निरीक्षक ने एसएचओ को हर हाल में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, सघन वाहन जांच किए जाने पर विशेष रुप से ख्याल रखने का निर्देश दिया। सभी एसएचओ को रोजाना वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में वारंट व कुर्की-जब्ती लंबित न हो। इसका विशेष रुप से ध्यान दे। अन्यथा, थाना के निरीक्षण में इस तरह के मामले आने पर कार्रवाई होगी। वहीं पुलिस निरीक्षक ने एसएचओ को नियमित रुप से बैंक व पेट्रोल पंप की सुरक्षा के लिए रोजाना दिवा-गश्ती में निरीक्षण कर पंजी पर उपस्थिति बनाए जाने का सख्त हिदायत दिया। पुलिस निरीक्षक ने मधवापुर, खिरहर, साहरघाट व खिरहर को विशेष रुप से सीमा पार से आवाजाही करने वालें लोगों पर पैनी निगाह रखने एवं जांच किए जाने की आवश्यकता जतायी। इससे पूर्व पुलिस निरीक्षक ने अनुमंडल के थानों में प्रतिवेदित कांड की समीक्षा कर कई कांड में गिरफ्तारी करने के साथ समय पर डायरी समर्पित किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में अरेड़ एसएचओ रामाशीष कामती, खिरहर एसएचओ शैलेश कुमार झा, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार, साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान समेत कई थानों के एसएचओ मौजूद थे।