बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय सह प्लस टू के प्रभारी एचएम पर मैट्रिक के छात्राओं ने परीक्षा फार्म जमा लेने में अवैध उगाही किए जाने की शिकायत की। स्कूल की छात्राएं रौशन खातुन, खुशबू खातुन, लक्ष्मी झा, ममता कुमारी, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, निक्की कुमारी, मेधा कुमारी, नीतू कुमारी, मनिया कुमारी, इंकी कुमारी, सोनी कुमारी, विभा कुमारी सहित कई छात्राओं ने बताया कि परियोजना बालिक उच्च विद्यालय में फिलवक्त मैट्रिक के छात्राओं का परीक्षा फार्म जमा लिया जा रहा है। जिसमें एचएम के द्वारा अवैध उगाही किया जा रहा है। प्रत्येक छात्राओं से बारह सौ रुपये बसूल किए जा रहे है। जबकि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फार्म जमा के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित कराए गए है। बावजूद, अत्यधिक पैसा की उगाही की जा रही है। उधर, छात्राओं ने अनुमंडल पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत एसडीएम से की। छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने तत्काल पूरे मामले की जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र को निर्देशित किया। एसडीएम के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय पहुंच पूरे मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि प्रभारी एचएम ने जांच अधिकारी के समक्ष कानून सम्मत बारह सौ रुपये विभागीय दिशा-निर्देश पर सामान्य वर्ग के छात्राओं से लिए जा रहे है। इसमें कोई गैरकानूनी पैसा नहीं लिए जा रहे है। वहीं एचएम ने बताया कि एससी व अन्य श्रेणी के छात्राओं से कम शुल्क लिए जाने का प्रावधान है। इसमें फार्म जमा के नौ सौ रुपये एवं तीन सौ रुपये वार्षिक फीस ली जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रभारी एचएम ने जांच टीम को इस बात की लिखित जानकारी दी है। कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट एसडीएम को दी जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post