बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बुद्धवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, थाना दिवस व भैरवा के जलापर्ण के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। एसडीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट रुप से भैरवा में शांतिपूर्ण जलापर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था के संबंध में वरीय अधिकारी से प्राप्त आदेश को निश्चित रुप से धरातल पर उतारे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई होगी। वहीं एसडीएम ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को तीसरे चरण के लिए आवेदन 15 जुलाई तक प्राप्त कर लेने के साथ 24 जुलाई तक आपत्ति स्वीकार करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने 29 जुलाई को चयनित लाभुकों की सूची प्रकाशित करने के साथ एक अगस्त तक लाभुकों को प्रमाणपत्र हस्तगत कराने का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम ने बैठक में अधिकारियों को थाना दिवस को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए कहा कि जमीनी विवाद के निपटारा के लिए सरकार गंभीर है। जमीनी विवाद के निपटारा के लिए हर शनिवार को थाना परिसर में थाना दिवस के मौके पर दोनों पक्षों के सामने विवाद का निपटारा किए जाने का निर्देश है। एसडीएम ने कहा कि थाना दिवस पर कुछ ऐसे भी मामले है, जिनका निपटारा नहीं हो रहा है। ऐसे मामलों के निष्पादन के लिए अब हर बुद्धवार को एसडीएम व एसडीपीओ थाना पर बैठकर दोनों पक्षों के सामने मामले का निष्पादन कराएंगे। जिससे समाज में जमीनी विवाद को लेकर झड़प नहीं हो। बैठक में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, वैभव कुमार, अरुणा कुमारी, अहमद अब्दाली समेत कई अधिकारी मौजूद थे।