बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बनकट्टा में बुधवार को कुत्तों के झुंड ने एक महिला को जिंदा नोच डाला। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार विशेश्वर पासवान की पत्नी दुखनी देवी (70) भैंस को लेकर बघार गयी हुई थी। जहां पूर्व से ही करीब एक दर्जन पागल कुत्तों का झुंड छुपा हुआ था। महिला को देखते ही कुत्तों का झुंड महिला की ओर लपका। देखते ही देखते महिला को नोच दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुत्तों ने महिला के कमर के नीचे का पूरा भाग नोच डाला। काफी देर तक कुत्तों की भूंक सुन कर कई किसान जब खेत तक पहुँचे, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। उधर, पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना व अंचल प्रशासन को दी है। गौरतलब है कि मंगलवार के सुबह भी पागल कुत्तों का झुंड एक स्कूली बच्चे पर झपटा मारा था। जिससे बच्चे की स्थिति गंभीर हो गयी थी।