बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण पखबाड़ा का आयोजन किया गया। एसडीएम मुकेश रंजन ने अभियान का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। एसडीएम ने अभियान का उद्घाटन कर इस अभियान को हर हाल में सफल करने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को कई निर्देश देते हुए स्वास्थ्य उपकेन्द्र व एपीएचसी पर हर हाल में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस अभियान के लिए प्रदत्त सामानों का वितरण कराने का निर्देश दिया। वहीं बंध्याकरण के लिए पीएचसी में विशेष रुप से साफ-सफाई कराने पर बल दिया। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग का परिवार कल्याण पखबाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य केन्द्र व उपकेन्द्र पर मनायी जाएगी। इस अभियान के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए कंडोम, कॉपर-टी, ओरल पिल्स, अतरा इंजेक्शन, छाया टैबलेट का वितरण किया जाएगा। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्जन चिकित्सक के द्वारा बंध्याकरण कराई जाएगी। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 19 जुलाई को शिवनगर के एपीएचसी में सर्जन डा0 रविन्द्र कुमार सिंह के द्वारा बंध्याकरण किया जाएगा। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा0 शम्भू नाथ झा, डा0 पीएन झा, डा. इकबाल रशीद, बीसीएम सत्येन्द्र प्रसाद, लिपिक इन्द्रदेव प्रसाद कंठ सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।