बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश के अध्यक्षता में रविवार की देर शाम बेनीपट्टी थाना परिसर में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। एसपी ने उपस्थित एसएचओ को कार्यशैली में हर हाल में बदलाव लाने का निर्देश देते हुए कहा कि अपराध में नियंत्रण के लिए हर हाल में समय पर गश्ती दल को रवाना करें। स्थल परिवर्तन कर रोजाना वाहन जांच करे। एसपी ने बैठक के दौरान केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए लापरवाह नौ पुलिस अधिकारी के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। एसपी ने वर्तमान लौकही एसएचओ अरविंद कुमार-3, अंधराठाढ़ी थाना के अवर निरीक्षक कमलेश्वरी मंडल, फुलपरास थाना के अवर निरीक्षक राजकुमार मंडल, नगर थाना के रामाशीष सिंह, सकरी थाना के जमादार अरविंद तिवारी, भेजा थाना के कृष्ण मुरारी सिंह व मधवापुर थाना के जमादार बिलट पासवान का वेतन रोक दिया है। बैठक के दौरान एसपी ने वर्ष-2011-2012 व 2013 से लंबित चल रहे केस की गहन समीक्षा कर केस के वर्तमान स्थिति को देख केस निष्पादन के निर्देश दिए। एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान गृहभेदन के मामले सामने आने पर घटनास्थल पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर को पहुँचने का निर्देश देते हुए कहा, इससे इस तरह के केस का निष्पादन के साथ पुलिस को सफलता मिलेगी। वही, एसपी ने सभी एसएचओ को एक अभियान चला कर शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार करने व टॉप टेन अपराधी की सूची बना कर उसके गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी ने लंबित वारंट के निष्पादन पर बल दिया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए मुख्यालय डीएसपी, सदर एसडीएम, बेनीपट्टी के एसडीएम मुकेश रंजन, जयनगर एसडीएम, झंझारपुर व फुलपरास एसडीएम के साथ सदर एसडीपीओ कामिनी बाला, बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार, जयनगर एसडीपीओ सुमित कुमार, झंझारपुर एसडीपीओ व फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। वही पुलिस लाइन के परिचारी प्रवर, सदर इंस्पेक्टर, खजौली, बेनीपट्टी, जयनगर, झंझारपुर, फुलपरास के सर्किल इंस्पेक्टर, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि महेंद्र कुमार सिंह,जयनगर थानाध्यक्ष, झंझारपुर, फुलपरास के साथ त्वरित विचारण कोषांग के पुनि अजय कुमार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व एसएचओ मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post