बेनीपट्टी(मधुबनी)। आखिरकार, नागदह के ग्रामीणों को बारह वर्ष का वनवास खत्म हो गया। जलनिकासी के लिए बारह वर्षों से पुल निर्माण की मांग अब धरातल पर साकार हो रही है। संवेदक अंजू सिंह के द्वारा नागदह में युद्धस्तर पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि, पुल निर्माण का कार्य वर्ष-2018 के जुलाई में ही हो जाना था, लेकिन, पुल निर्माण पर बारह वर्षो से चली आ रही ग्रहण के कारण समय पर पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा था। समाजसेवी जटाशंकर झा ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वाद दायर कर दिया। जिसकी सुनवाई के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने हर हाल में 01 अगस्त तक पुल निर्माण कर लेने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी विभाग व संवेदक पुल निर्माण कार्य शुरु नहीं करा रहे थे। जिसकी जानकारी पर मैरिन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा लड्डू ने विभाग के साथ समनव्य बना कर पुल निर्माण के लिए पहल की। उधर, विभागीय कार्रवाई की आशंका देख संबेदक ने पुल निर्माण के लिए खुदाई किए गए स्थल से जलनिकासी कर पुल निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। विभागीय अधिकारी की माने तो उक्त स्थल पर एक करोड़ चालीस लाख के प्राक्कलित राशि से सड़क व पुल निर्माण कराया जा रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट जटाशंकर झा ने बताया कि वर्ष-2007 में पुल निर्माण कार्य शुरु हुआ था, लेकिन, अज्ञात लोगों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के कारण पुल निर्माण कार्य ठप हो गया। जिसके बाद वर्ष-2016 में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वाद दायर करते हुए इसकी जानकारी पीएमओ तक दी। उधर, पुल निर्माण कार्य शुरु होने से करीब दस हजार लोगों को सुविधा होगी। श्री झा ने बताया कि नागदह में बड़की पोखेर के भिंडा पर करीब दस हजार लोगों की आबादी है। जिसे पुल के अभाव में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि पुल निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करा दिया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post