बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मुकेश रंजन ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व परिवहन योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने लोहिया स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए योजना में अनुदान की राशि भुगतान पर संतोष प्रकट करते हुए पंचायत से फार्म जमा करने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी के कार्यो में नाराजगी प्रकट करते हुए 27 पंचायत के प्रतिनियुक्त कर्मियों को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल, चालीस हजार लोगों को शौचालय निर्माण के बाद भुगतान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें करीब इक्कीस हजार प्राप्त आवेदन में पंद्रह हजार आठ सौ एकतालीस लाभुकों के खातों में अब तक अनुदान की राशि भेज दी गयी है। वहीं चार हजार चौंतीस लोगों का आवेदन जियो टैग करा लंबित है। एसडीएम ने लापरवाह कर्मियों का मात्र एक सप्ताह का तय समय दिया है। वहीं जल-नल योजना की समीक्षा कर जेई को कम योजना का एमबी बुक करने पर कारणपृच्छा पूछे जाने का निर्देश दिया है। बताया गया कि प्रखंड के छह पंचायत में पीएचईडी विभाग के द्वारा जल-नल योजना की जाएगी। वहीं अन्य 27 पंचायत के 67 वार्डो में योजना पूर्ण हो गयी है। वहीं आगामी 30 जून तक हर हाल में अन्य 89 वार्डो में योजना की शुरुआत कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि तीन सौ दो वार्ड विकास समिति के खाता में योजना की राशि भेज दी गयी है। एसडीएम ने बताया कि 67 वार्डो में योजना पूर्ण होने के बाद भी जेई के द्वारा सिर्फ 22 योजना का ही एमबी बुक किया गया है, जो लापरवाही को दर्शा रहा है। एसडीएम ने कम योजना का एमबी बुक किए जाने पर जेई से स्पष्टीकरण पूछा है। वहीं निर्देशित करते हुए कहा है कि जो योजना जिस स्थिति में है, उसी स्थिति का आकलन कर एमबी बुक करें। वहीं समीक्षा के दौरान एसडीएम मुख्यमंत्री परिवहन योजना की समीक्षा कर प्राप्त आवेदन पर चर्चा की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, बीपीआरओ गौतम आनंद, जेई नरेश कुमार सहित कई पंचायत सचिव व कर्मी मौजूद थे।