बेनीपट्टी(मधुबनी)। चमकी बुखार से लगातार मासूमो की मौत हो रही है। पूरे सूबे में जल संकट से लोग जूझ रहे है। लेकिन, केंद्र व राज्य सरकार ऐसी समस्याओं से निजात पाने में विफल साबित हो रही है। उक्त बातें बेनीपट्टी विधायक भावना झा ने शनिवार को बेहटा के पछीवारी टोल में सड़क का शिलान्यास करते हुए पत्रकारों से कही। श्रीमती झा ने कहा कि चमकी बुखार 2010 से प्रभावित है, हर वर्ष मासूमो की मौत हो रही है। सरकार लगातार रिसर्च की बात कह रही है, आखिर अब तक इस बीमारी पर रोकथाम क्यों नहीं लगाया जा सका। श्रीमती झा ने कहा कि पूरे सूबे में स्वास्थ्य विभाग चरमरा गई है। अस्पतालों में दवाओं के साथ चिकित्सक की किल्लत है। जिसके कारण मरीजो का सही ढंग से इलाज नहीं हो पाता है। उधर विधायक ने कहा कि पीएचईडी विभाग लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की बात कह रही है, लेकिन बिहार के अधिकांश जिलों में जलसंकट बना हुआ है। लोगों को पानी के लिये तरसना पड़ रहा है। मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह, मिहिर झा, संजय झा, अब्दुल बदुद, अनिल झा, विजय कुमार चौधरी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।