BNN News : पुरे मधुबनी जिले मे ईद का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया आ रहा है. इस मौके पर मूस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. साथ ही नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड के केसुली गांव के ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना अमीरुद्दीन ने पढ़ाई. ईद के हर्षोल्लास के बीच मो. वसीम अंसारी, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू मधुबनी ने अपने पैतृक गांव में ईद का नमाज अदा करने के बाद कहा की यह त्योहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है उन्होनें मूल्क मे अमन चैन व देश की तरक्की के लिए दुआएँ मांगी. वहीं ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से इबादतगाहों के एक मजिस्ट्रेट और ग्रामीण पुलिस की तैनाती की गई थी. ईद की बधाई देने वालों में मो. इसराफिल, वार्ड सदस्य अक़ौर, मो. रिजवान अंसारी, मो. तसलीम, मो. हारिश, मो. अनवर अली आदि लोग शामिल थे.