बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के लदौत गांव में अहले सुबह भूमि विवाद को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया। एक पक्ष के लोगों ने अपने निकटतम रिश्तेदारों को बुला कर सुबह करीब साढ़े तीन बजे विपक्षी के घर पर धावा बोलकर जमकर पिटाई की। पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। मारपीट में दूसरे पक्ष के शंकर ठाकुर, सीता देवी, रासबिहारी ठाकुर, कुंजबिहारी ठाकुर, सोनी देवी प्रथम, सोनी देवी द्वितीय व कृष्ण कुमार ठाकुर जख्मी हो गए। जख्मियों में सीता देवी की स्थिति खराब देख पीएचसी प्रभारी ने दरभंगा रेफर कर दिया है। घर का घेराव कर मारपीट किए जाने से पूरे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। ग्रामीण एकजुट होकर आरोपियों को मारने के लिए घर से निकले। इसी बीच आरोपी शम्भू ठाकुर, आशा देवी, मोहन ठाकुर, रमण ठाकुर व पंडौल के चंदन ठाकुर को आरोपी के घर में चारों ओर से घेर लिया। गांव में तनाव की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह दल-बल के साथ लदौत पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए, लेकिन महिलाओं के कड़े तेवर को देख एसएचओ ने घटना की जानकारी एसडीपीओ को दी। उधर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार तनाव की स्थिति को देखते हुए अरेड़ व साहरघाट पुलिस को तत्काल मौका पर पहुंचने का निर्देश दिया। तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त रुप से गांव में प्रवेश कर आरोपियों को मारने के लिए आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करा घर में बंद हो चुके आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया। तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अगर सही समय पर गांव में नहीं प्रवेश करती तो उग्र हुए ग्रामीणों के गुस्से का शिकार आरोपी हो जाते। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूरे गांव में मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही। उधर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है। शंकर ठाकुर का करीब एक कट्ठा सात धूर जमीन को शम्भू ठाकुर घेरने का प्रयास कर रहा था। जिसका दूसरे पक्ष के लोग विरोध किए। एसडीपीओ ने बताया कि बुद्धवार की देर संध्या भी दोनों पक्ष के बीच तनातनी हुई थी। जिस पर पुलिस गांव पहुंच मामले को शांत करा दिया था। दूसरे पक्ष के शंकर ठाकुर ने इस संबंध में शम्भू ठाकुर समेत पांच लोगों के खिलाफ घर में जबरन घुसकर मारपीट कर छीनतई करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गांव में शांति का माहौल है। प्राथमिकी अभियुक्त को जेल भेजे जाने का निर्देश एसएचओ को दिया है।