बेनीपट्टी(मधुबनी)। पूरे देश की जनता मोदी के वादों की हकीकत समझ गयी है। मोदी व भाजपा के झूठ से जनता इस कदर व्यथित है कि आने वाले चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। मोदी ने पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ व सिर्फ झूठ की ब्रांडिंग की है। जिसका परिणाम है कि लोगों को न तो नौकरी मिली, न ही बैंक खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपये गए। विदेश से कालाधन लाने की बात हुई थी, लेकिन उनके शासन में विपक्ष के लोगों को टारगेट किया गया। ये बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने गुरुवार को बेनीपट्टी के किसान भवन में आयोजित राजद कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा। श्री फातमी ने कहा कि मोदी झूठ पर ही राजनीति कर सत्ता में आ गए। उन्होंने जनता से लगातार वादें किए, एक भी वादों को पूरा नहीं किया। कालाधन वाले लोग इनके शासनकाल में सफेद धन लेकर भी विदेश भाग रहे है। लेकिन इसी कालाधन के आड़ में विपक्ष के लोगों पर काररवाई की जा रही है। बंगाल हो या राजद परिवार, सभी पर इडी, सीबीआई से छापेमारी कर परेशान कर रही है। श्री फातमी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई वादें किए। लेकिन उनके शासनकाल में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अंतरिम बजट को चुनावी बजट करार दिया। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब जनता मोदी को हटाने का मूड बना चुकी है। वहीं उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मधुबनी लोकसभा के सभी चारों विधानसभा में बीएलए व पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक करना है। इसी के मद्देनजर बेनीपट्टी में भी बैठक आहूत की गयी है। मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष रामबहादूर यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व मुखिया सह राजद नेता प्रीतम यादव, शिवशंकर यादव, रामसागर यादव, रोहन कुमार यादव, गंगा यादव, अजित नाथ यादव, सुनील कुमार यादव, सुधीर सहनी, सुशील सहनी, मुन्ना सिंह, त्रिपुरा देवी, आलोक भारती, लाल बहादूर यादव समेत कई राजद नेता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post