बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के कटैया पंचायत के वार्ड न0-02 में बीती रात अचानक अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। आग में करीब पंद्रह से बीस हजार नकद समेत अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, पंखा, साईकिल, आलमारी समेत घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि जब तक घर के लोगों को आंगन में लाता, तब तक आग पूरी तरह से बेकाबू हो गयी। आग की तेज लपेटे के कारण सामान को बाहर निकालने की हिम्मत नहीं हुई। हालांकि, आग देर रात कैसे लगी, इसकी अब तक कोई ठोस पहलू सामने नहीं आ पायी है। जबकि घर के आसपास न तो कोई मवेशीघर है, अथवा नहीं चूल्हा सुलग रहा था। स्थानीय स्तर पर किसी की करतूत बतायी जा रही है। आग की तेज लपेटे को देख स्थानीय लोगों ने चापाकल व अन्य साधन से पानी देकर आग पर काबू पाया। उधर, आग में फूस के घर जलकर खाक हो जाने से पीड़ित के समक्ष अब रात गुजारने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। आर्थिंक रुप से काफी कमजोर पीड़ित को मात्र एक ही फूस का घर है। जिसमें पूरे परिवार के साथ रहकर पोषण कर रहा था। पीड़ित ने अगलगी के संबंध में अंचलाधिकारी व एसएचओ को आवेदन देकर राहत प्रदान किए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि सीओ को तत्काल जांच कर राहत प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया है।