बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य पथ पर आए दिन जाम की समस्या उभर रही है। समस्या के निदान के लिए न तो पीएचसी प्रबंधन न ही अंचल प्रशासन पहल कर रही है। गौरतलब है कि पीएचसी के मुख्य पथ के दोनों किनारों में दर्जनों दुकान संचालित है। जहां पार्किंग के लिए जगह नहीं होने के कारण ग्राहक अपने बाइक अथवा कार मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर कार्य में मशगूल हो जाते है। जिसके कारण अधिकांश चिकित्सक व एम्बुलेंस को पीएचसी से निकलने व जाने के लिए समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों की माने तो इस तरह के संस्कृति से आपात स्थिति में कभी भी समस्या गहरा सकती है। पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा ने बताया कि समस्या तो होती है, लेकिन स्थानीय लोगों के होने के कारण कुछ भी कहना मुश्किल हो जाता है। उधर एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि समस्या के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी है। समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है। जल्द ही समस्या का निदान कर दिया जाएगा।