बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी आपूर्ति कार्यालय में कर्मियों की मनमानी चल रही है। कर्मियों के मनमर्जी से कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण आपूर्ति कार्यालय से जुड़े मामले का ससमय निष्पादन नहीं हो रहा है। शुक्रवार को दिन के ग्यारह बजे तक कार्यालय में ताला झूलता रहा। वहीं कार्यालय के कार्य से आए उपभोक्ता व जनवितरण प्रणाली विक्रेता परिसर में भटकते रहे। इसी दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यालय प्रकोष्ठ से निकले प्रभारी एमओ सह अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बिफरते हुए रिपोर्ट किए जाने की बात कही। वहीं संवाददाता के द्वारा बंद कार्यालय का फोटो लिए जाने की जानकारी होते ही कर्मी कार्यालय पहुंच कर कार्य के निष्पादन में जुट गए। बता दें बेनीपट्टी प्रखंड के तैंतीस पंचायत होने के कारण वैसे ही कार्यो का बोझ अधिक होता है। ऐसे में कर्मियों के अनुपस्थिति अधिकारियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। बावजूद अधिकारी अपने स्तर से कार्य का निष्पादन करते रहते है। बेनीपट्टी में लचर हो चुकी आपूर्ति व्यवस्था को प्रभारी एमओ ने दुरुस्त तो कर दिया, लेकिन कर्मियों के मनमाने रवैये से अधिकारियों के प्रयास को भी पलीता लग रहा है। सूत्रों की माने तो आपूर्ति कार्यालय व आरटीपीएस में कार्यरत कर्मी पति-पत्नी है। जो अक्सर, एक दूसरे का हाथ बंटाने के चक्कर में एक-दूसरे के कार्यालय से अनुपस्थित रहते है। सूत्रों ने बताया कि इन दोनों कर्मियों की काफी शिकायत हो चुकी है। बावजूद अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी एमओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय को ससमय संचालन किया जाना है। लापरवाही बरती गयी है। वरीय अधिकारी को रिपोर्ट की जाएगी।