बेनीपट्टी(मधुबनी)। शौचालय निर्माण के बाद भुगतान में हो रही देरी के कारण लाभुकों को समस्याएं आ रही है। इस समस्या को समझना होगा। ताकि लोग आसानी से शौचालय का निर्माण करा भुगतान प्राप्त कर सके।
पंद्रह दिनों के अंदर प्रखंड में लंबित शौचालय निर्माण से संबंधित लाभुकों का सत्यापन कर भुगतान कराएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने शनिवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वच्छता अभियान को लेकर नोड्ल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा। एसडीएम ने सभी नोड्ल अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा कि भुगतान समय पर होने से अन्य लोगों में शौचालय निर्माण के लिए समस्या नहीं होगी। वहीं एसडीएम ने बीडीओ व सीओ को शौचालय निर्माण के आवेदन को अपलोड करने के लिए छह कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा कि तीन ऑपरेटर स्वच्छता अभियान के साईट पर काम करेंगे, तीन ऑपरेटर लोहिया स्वच्छता मिशन के साईट पर अपलोड करेंगे। ताकि, शौचालय निर्माण के बाद किसी प्रकार की देरी न हो। वहीं एसडीएम ने सभी नोड्ल पदाधिकारियों को पंचायतों में भ्रमण कर लोगों से शौचालय निर्माण के लिए जागरुक करने का निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण कराने के लिए रोजाना विजिट करें। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल बेनीपट्टी में शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों की और से करीब तीन से चार हजार आवेदन लंबित है। जिसे पंद्रह दिनों के अंदर जियो टेगिंग कर निष्पादन किए जाने का निर्देश दिया गया है।
शौचालय निर्माण के बाद नोड्ल अधिकारी ही आवेदन की जांच कर भुगतान कराएंगे। बैठक में अवर निबंधक पदाधिकारी श्रृषिकेश साहपुरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, मनरेगा पीओ संजीव रंजन मिश्रा, बीईओ मीना कुमारी, बीएओ प्राणनाथ सिंह, डा. सुमन कुमार, बीपीआरओ गौतम आनंद समेत कई अधिकारी व जीविका के बीपीएम मौजूद थे।